Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – आज फिर आई उदयपुरवाटी से सड़क हादसे से जुडी बड़ी खबर

ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत, दो गंभीर घायल

उदयपुरवाटी झुंझुनू स्टेट हाईवे पर धौलाखेड़ा बस स्टैंड के पास की है घटना

उदयपुरवाटी. विधानसभा क्षेत्र की उदयपुरवाटी झुंझुनू स्टेट हाईवे पर धौलाखेड़ा बस स्टैंड के पास मोटरसाइकिल सवार के ट्रैक्टर से टक्कर लगने पर दो गंभीर घायल हो गए। एक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र मोहनलाल सैनी उम्र 24 वर्ष, कृष्णा पत्नी राजेश कुमार सैनी उम्र 22 वर्ष। लक्ष्मी पुत्री मोहनलाल सैनी उम्र 16 वर्ष जोकि किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अचानक पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार लक्ष्मी पुत्री मोहनलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेश पुत्र मोहनलाल, कृष्णा पत्नी राजेश कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर की टीम ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। राजेश कुमार उपचार चल रहा है। जबकि कृष्णा पत्नी राजेश कुमार को गंभीर स्थिति में सीकर एसके अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मौचरी घर में रखवाया गया। घटना की सूचना पर सैकड़ो लोग अस्पताल पहुंचे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू