Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू से मिल रही है आज की बड़ी खबर, महिला रिपोर्टर व कैमरामैन पर जानलेवा हमला

महिला रिपोर्टर व उसके कैमरामैन पर हुआ जानलेवा हमला

झुंझुनू के वृंदावन में कवरेज के दौरान हुआ हमला

झुंझुनू, झुंझुनू जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। झुंझुनू जिले की महिला रिपोर्टर व उसके कैमरामैन पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। महिला रिपोर्टर सुनीता चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज सुबह 10:30 के आसपास विवादित मामले पर कवरेज के लिए झुंझुनू के वृंदावन गए थे। जहां रिपोर्टिंग के दौरान एक व्यक्ति ने बोलेरो गाड़ी उनके कैमरामैन अभिषेक पर चढ़ा दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल कैमरामैन अभिषेक को ग्रामीणों क़ी मदद से गंभीर हालत में झुंझुनू बीड़ीके अस्पताल लेकर आया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। यू ट्यूब पर चलने वाले न्यूज़ चैनल में मंड्रेला निवासी अभिषेक बतौर कैमरामैन कार्यरत है, किसी विवादित मामले क़ी कवरेज के लिए गाँव से उनके पास फ़ोन आया था जिसपर वें आज सुबह रिपोर्टर सुनीता चौधरी के साथ ग्राउंड रिपोर्ट कर रहे थे उसी दौरान पीछे से कैमरामैन पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी।