Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – फोन पर कहा : 20 लाख दो नहीं तो कर दूंगा राम नाम सत्य, गुर्गे को 2 दिन में ही पहुंचाया सलाखों के पीछे

20 लाख की फिरौती मांगने वाले गुर्गे को किया गिरफ्तार

आरोपी सचिन सराय है जय बाबा भैरू गैंग का सदस्य

सिंघाना के व्यापारी मनीष चौधरी को व्हाट्सएप कॉल कर मांगी थी 20 लाख की फिरौती

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की खेतड़ी नगर पुलिस ने सिंघाना के व्यापारी मनीष चौधरी को व्हाट्सएप कॉल करके 20 लाख रु की फिरौती मांगने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सिर्फ 2 दिन में ही खेतड़ी नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी को सिंघाना के व्यापारी मनीष चौधरी को व्हाट्सएप कॉल करके 20 लाख रुपए की रंगदारी देने की मांग की और मांग नहीं पूरी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। व्यापारी का फोन दुकान पर उनके आदमी ने उठाया जिस को फोन पर धमकी दी गई कि मैं सचिन सराय बोल रहा हूं रणजीत पाटन का छोटा भाई। मनीष को बता देना कि 20 लाख मुझे 5 दिन में भिजवा देना अन्यथा उसका राम नाम सत्य कर दूंगा। कुछ समय के अंतराल के उपरांत दोबारा फोन पर यही धमकी दोहराई गई और साथ में यह भी कहा गया कि पुलिस को इसकी सूचना दी तो प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पहले तो खाली हवाई फायर किया था अब असल में मारकर राम नाम सत्य कर देंगे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी व्यापारिक और लोकेश उर्फ पप्पू उर्फ योगेश द्वारा भी 20 अगस्त 2021 को 20 लाख की रंगदारी की धमकी देकर पांच 7 मिनट बाद ही हत्या करने के इरादे से व्यापारी पर फायर किए गए थे। इस प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार पहले किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सचिन सराय की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम की घोषणा की। शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। सोशल मीडिया पर जय बाबा भैरू गैंग व अन्य तकनीकी माध्यमों का विश्लेषण करके टीमों को सूचना उपलब्ध करवाई गई। साथ ही सूत्रों से बदमाश के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई जिसके फल स्वरुप जिला अजमेर से आरोपी को पकड़ा गया। वही पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी सचिन सराय निवासी हरियाणा लूट और फायरिंग के मामले में नीमकाथाना में भी वांछित है। वहीं पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी विलासिता पूर्ण जीवन शैली की चाह में अपराध के पथ की ओर चला गया। साथ ही वह पुलिस से बचने के लिए भेस बदल कर छुप रहा था।