Posted inCrime News (अपराध समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में बिना डॉक्टर के अस्पताल चला रहे दोनों भाइयों को भेजा जेल

ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत ज़म ज़म अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग और सहायक औषधि नियंत्रक ने की थी संयुक्त कार्रवाई

झुंझुनूं, झुंझुनू शहर में कल बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत झुंझुनू स्वास्थ्य विभाग और सहायक औषधि नियंत्रक ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बगैर एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे ज़म-ज़म अस्पताल को पकड़ा था । अफसाना जोहड़ के पास पिछले तीन वर्ष से अस्पताल संचालित होना बताया जा रहा है । जिसमे बीएससी नर्सिंग कर्मी और ANM दोनों मिलकर अस्पताल चला रहे थे । मौके पर अस्पताल संचालक इमरान व उसके भाई इकराम को टीम अपने साथ पूछताछ के लिए साथ ले गई थी। झुंझुनू CMHO राजकुमार डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक औषधि नियंत्रण ने अस्पताल में दवाइयां को सीज किया था वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। नयासर निवासी दोनों भाइयो को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था । वही थानाधिकारी कोतवाली झुंझुनू पवन कुमार चौबे ने बताया कि इनको आज न्यायलय में पेश किया गया जिसके बाद जे सी होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया। वही ANM से अभी पुरे मामले के बारे में तफ्दीश की जा रही है। वहीं झुंझुनू शहर में इस प्रकार से बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे अस्पताल का पाया जाना चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारों पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है और शहर के अलावा जिले में भी इस प्रकार से कितने अस्पताल संचालित किया जा रहे हैं उनकी तरफ भी ध्यान देने और जाँच की आवश्यकता है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू