Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के दो दावेदार आए सामने

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया और डॉ कमलचंद सैनी का नाम आया सामने

झुंझुनू, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही भाजपा से झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी जताने वाले नाम की फेहरिस्त भी अब सामने आने लगी है। जिस तरह से भाजपा ने राजस्थान में सत्ता हासिल की है और मोदी मैजिक और मोदी गारंटी के जादू के चलते हर कोई भाजपा से ही लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए फिलहाल दिखाई पड़ रहे हैं। इनमें दो बड़े नाम निकल कर सामने आए हैं। इनमें से एक भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया हैं दूसरा नाम झुंझुनू के नामचीन फिजिशियन डॉक्टर कमलचंद सैनी भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं। ढूकिया विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरीके से पूरे मंडावा विधानसभा क्षेत्र के वन टू वन कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क स्थापित किया। उसी के साथ ही लगातार वह है अब पूरे जिले में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भी शिरकत करते हुए देखे जा रहे हैं। साथ ही दिनों दिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया को संगठन में अन्य भी कई जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। मूल रूप से शिक्षा विद इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वही उनका सरल, सौम्य, मिलनसार स्वभाव के चलते पहली मुलाकात में ही व्यक्ति इनका मुरीद हो जाता है। वहीं बात डॉक्टर कमलचंद सैनी की करें तो मूल रूप से चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते झुंझुनू जिले में इनकी भी अपनी एक विशिष्ट पहचान है। वही चिकित्सकों के संगठन में जिला स्तर के बाद कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश व्यापी हुए चिकित्सक आंदोलन में भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और वर्तमान में यह निजी अस्पतालों के संगठन उपचार के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। साथ ही झुंझुनू अस्पताल के निदेशक भी हैं। चिकित्सक आंदोलन के दौरान इनका नाम प्रदेश स्तर पर मिडिया में भी खूब सुर्खियों में आया था। इसके बाद से वह लगातार सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। वही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर झुंझुनू के मोतीलाल कॉलेजियम स्टेडियम में हुए बड़े सफल आयोजन के संयोजक के रूप में भी इन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इस प्रकार लगातार ही वह समाजिक सरोकारों से जुड़कर जनता के बीच बने हुए है। बहरहाल यह दो नाम सामने आए है जिनमे से एक शिक्षा दूसरा चिकित्सा क्षेत्र से निकलकर सामने आ रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू