Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो ने गवाई जान, एक महिला गम्भीर घायल

उदयपुरवाटी क्षेत्र के धोलाखैड़ा बस स्टैंड पर हुआ एक्सीडेंट

डॉक्टरों ने लक्ष्मीकांत जयपुर तथा सुभाष बड़ागांव को मृत घोषित कर दिया

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के धोलाखेड़ा बस स्टैंड पर दोपहर के करीब दो मोटरसाइकिलों कि आपस में भिड़ंत होने पर दोनों मोटरसाइकिल सवार सहित महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानिय लोगों की सहायता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मोटरसाइकिल सवार लक्ष्मीकांत उम्र 45 वर्ष निवासी जयपुर तथा सुभाष उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ागांव अंजू पत्नी सुभाष उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ागांव घायल हो गए। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मीकांत जयपुर तथा सुभाष बड़ागांव को मृत घोषित कर दिया। अंजू पत्नी सुभाष बड़ागांव को गंभीर हालत में आपातकालीन सेवा 108 द्वारा सीकर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार अंजू पत्नी सुभाष पिपराली किसी मंदिर में जाकर आए थे। जो अपने गांव बड़ा गांव जा रहे थे। वहीं लक्ष्मीकांत निवासी जयपुर उदयपुरवाटी की तरफ आ रहा था। दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। पुलिस ने सुभाष के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया तथा जयपुर निवासी लक्ष्मीकांत के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों का कहना है कि अंजू गर्भवती है।