पूरी वारदात सर्किल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना के बाद आरोपी कार चालक समेत दो युवक हुए फरार
झुंझुनूं, नवलगढ़ थाना क्षेत्र में दो युवकों की कार से स्टंट करने की घटना सामने आई है। कार सवार युवकों ने राहगीरों को कुचलने का प्रयास किया है। इस हरकत से राहगीरों की एकबारगी जान भी जोखिम मे आ गयी। वही प्रथम दृष्टया में एक दंपति को कुचलने का प्रयास बताया जा रहा है। तेज रफ्तार गाड़ी को अपनी ओर आते देख राहगीरों में अफरा-तफरी मची राहगीरों ने भाग कर अपनी जान बचाई । एक दुकानदार की बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई। पीड़ित दुकानदार की ओर से थाने में रिपोर्ट भी दी गई है। पूरी घटना का वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ये घटना नवलगढ़ थाना क्षेत्र के घूमचक्कर सर्किल की है। जहां पर भीड़ भाड़ का इलाका है जहा प्रतिदिन भीड़-भाड़ रहती है। युवको की हरकत की सूचना पर पहुंची नवलगढ़ पुलिस लेकिन उससे पहले ही दोनो युवक वहां से झुंझुनूं की ओर फरार हो गये। पुलिस ने काफी दूर तक इन युवकों का पीछा भी किया गाड़ी चालक सहित दो आरोपी युवक बदमाश प्रवृत्ति के बताए जा रहे है।