Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – उफ्फ ये लुटेरी दुल्हने : झुंझुनू जिले में पांव पसार रहा है लुटेरी दुल्हनों का कारोबार

रुपए और जेवर हड़पे दुल्हन नहीं भेजी, यूपी गए शादी करने, वरमाला हुई, शादी हुई लेकिन दुल्हन नहीं आई

लुटेरी दुल्हन को लेकर अब करवाया थाने में मामला दर्ज

झुंझुनू, झुंझुनू जिले से अनेक लुटेरी दुल्हनों के मामले सामने आ रहे है कही पर युवक को दुल्हन के सब्ज बाग दिखाकर तो कही पर लुटेरी दुल्हनों द्वारा ठगी के मामले भी सामने आ रहे है। वही कुछ मामले लोकलाज के चलते ख़ामोशी से दबा भी दिए जाते है। वैसे तो बाहर से दुल्हन लाने के कई कारण है लेकिन एक कारण यह भी है कि लड़कियां जयादा पढ़ लिख गई है, ऐसे में लडक़ा और लडक़ी में सही मेल नहीं होने से शादियों में दिक्कत आ रही है। इसलिए बाहर से दुल्हन लाने का चलन बढ़ गया, बाहर से लाई गई दुल्हन धोखाधड़ी कर गहने और रुपए लेकर कुछ दिन में फरार हो जाती है। इज्जत के डर से अधिकतर मामले पुलिस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अभी हाल ही में झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके के अगवाना खुर्द में मामला सामने आया है। इसमें रुपए और गहने ले लिए गए, वरमाला भी डाल दी, शादी हो गई। इसके बावजूद दुलहन साथ नहीं आई। अगवाना खुर्द निवासी एक युवक ने अपने मामा समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की थाना इलाके के अगवाना खुर्द निवासी  संजय शर्मा (32) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके मामा चिड़ावा हाल जयपुर निवासी शिव कुमार शर्मा ने उसे शादी करवाने का झांसा दिया और  मामा 17 अप्रैल 2022 को फोन कर कहा कि तुम मुझे एक लाख रुपए नगद दे दो, मैं तुम्हारी शादी करवा दूंगा। उसके बाद पीडि़त संजय और उसका बहनोई 22 अप्रैल 2022 को  मामा शिव कुमार शर्मा के पास जयपुर पहुंचे। मामा शिव कुमार को रुपए दे दिए। जयपुर में उन्हें सुरेश, मीना और विजय से मिलवाया। उन लोगों ने बताया की दुल्हन महराजगंज यूपी में है। संजय ने बताया की वह और उसके जीजा आरोपियों के साथ किराए की गाड़ी लेकर 25 अप्रेल 2022 को यूपी के महराजगंज गए।  वहां पर एक लडक़ी के साथ दो तीन अन्य लोग भी थे। उसके मामा ने कहा की यहीं तुम्हारी दुल्हन है। इसके साथ तुम्हारी शादी होनी है। अब पैसे दे दो। उसने उन्हें नगदी व फोन पे से एक लाख रुपए दे दिए। उसके बाद उसकी दिन 25 अप्रेल 2022 को उस लडक़ी को वरमाला पहनाने के बाद उसने उसको अंगूठी व अन्य जेवरात पहना दिए। थोड़ी देर बाद आरोपियों ने उन्हें बताया की तुम अपने जीजा के साथ यहां आराम करो हम अभी आ रहे है।  वे मेरी पत्नी को लेकर चले गए। चार पांच घंटे तक वे नहीं आए तो उसने अपने मामा को फोन लगाया तो वो बंद आया। थाना अधिकारी ने बताया की संजय की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़त संजय ने बताया कि दुल्हन साथ नहीं आई, रुपए और गहने ले लिए गए। गाड़ी वाले को भी 60 हजार रुपए का पेमेंट कर दिया। वे 28 अप्रैल को गांव पहुंचे और उसकी दिन सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 4 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक को भी लिखित मेें पूरे मामले से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में इस्तगासा पेश कर मामला दर्ज करवाया गया। वही सूरजगढ़ थाना इलाके के एक और मामले में महपालवास से एक दुल्हन 70 हजार और जेवरात लेकर फरार हो गई। इस सम्बन्ध में कोर्ट इस्तगासे से मामला दर्ज हुआ है। दुल्हन ने दूसरी शादी भी कर ली है। पीडि़त युवक से शादी के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपए लिए गए, इसके बाद 70 हजार रुपए और गहने लेकर फरार हो गई। महपालवास निवासी सुशीला प्रजापत ने अपने बेटे सोनू  की शादी करवाने के लिए गांव के ही कश्मीर मेघवाल को एक लाख 60 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद कश्मीर मेघवाल फरवरी 2022 में सोनू को हिसार ले गया। वहां पर छापरा पाटन निवासी निरमा से शादी करवा दी। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। इसके बाद 9 जून को कश्मीर उसको अपने पीहर मिलाकर लाने के लिए ले गया। इस दौरान निरमा गहने पहनकर और कुछ नकदी साथ ले गई। इसके बाद वह वापस नहीं आई। कई बार निरमा को वापस लाने के लिए कहा दिया, नहीं आई। अब पता किया तो सामने आया कि निरमा ने खेडला गांव में कश्मीर मेघवाल के साले विनोद के साथ शादी कर ली है। पेट में पल रहे बच्चे की सफाई करवा दी गई। अब इस्तगासे से कश्मीर मेघवाल, निरमा, विनोद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।