Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video news – अनियंत्रित रोडवेज बस ने दिया हादसे को अंजाम

देर रात का है मामला, रोडवेज में थी लगभग 2 दर्जन से अधिक सवारियां

प्रत्यक्षदर्शियों ने लगया रोडवेज चालक एवं परिचालक पर नशे में धुत होने का आरोप

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बें की झुंझुनू रोड़ पर नई सब्जी मंडी के पास अनियंत्रित झुंझुनू आगार की बस ने देर रात को हादसे को अंजाम दे दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो देर रात को झुंझुनू आगार डिपो की बस झुंझुनू से उदयपुरवाटी आ रही थी कि चुंगी नंबर 3 से ही अनियंत्रित बताई जा रही है। अनियंत्रित होने का कारण चालक तथा परिचालक शराब के नशे में होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार नई सब्जी मंडी शिव मंदिर के पास डिवाइडर पर चढ़ने के बाद मंडी चौराहे पर मोटरसाइकिल तथा ठेले वाले से टकराती हुई नई सब्जी मंडी के मुख्य गेट के पास लगे विद्युत लाइन के पोल को क्रॉस करते हुए दीवार से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रोडवेज चालक एवं परिचालक नशे में धुत था जिस वजह से यह हादसा हुआ है। भीड़ भाड़ वाली जगह होने पर मौके पर सैकड़ों लोग आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डिवाइडर के बाद मोटरसाइकिल, रेहडी को टक्कर मारने के बाद नंदी के पैर को कुचलते हुए गेट में घुस गई। लगभग 2 दर्जन से अधिक सवारियां भी बस में मौजूद बताई जा रही हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, जहां पर पुलिस प्रशासन का लोगों ने काफी विरोध भी किया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ जमा रही।