Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू शहर में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हुई हादसे का शिकार

अग्रसेन सर्किल से गणेश मंदिर को जाने वाली सड़क पर हुआ हादसा

हादसे में दो गाड़ियां आपस में टकराई

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज बड़े सड़क हादसे को लेकर खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमें झुंझुनू के अग्रसेन सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन सर्किल की तरफ से केंद्रीय मंत्री का दर्जा प्राप्त लोकेश कुमावत की गाड़ी आ रही थी जो ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। वहीं गणेश मंदिर की तरफ से दो युवक गाड़ी में आ रहे थे। उनके आगे 1 ट्रोला चल रहा था। तेज रफ्तार गाड़ी ने जब ओवर टेक करने का प्रयास किया तो ट्रॉला तो आगे निकल गया लेकिन सामने से आ रही ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमावत की गाड़ी से जा टकराई। टक्कर होने के उपरांत दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही अग्रसेन सर्किल की तरफ जा रही गाड़ी टकराने के बाद वापस गणेश मंदिर की तरफ घूम गई। हादसे में उपाध्यक्ष के दो बॉडीगार्ड चोटिल हो गए जिनका झुंझुनू के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही गाड़ी में सवार युवकों के भी चोट होने की जानकारी सामने आई है जिनका भी एक दूसरे निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, ऐसी जानकारी भी लोगो से सामने आई है। ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमावत झुंझुनू में आयोजित एक सम्मेलन मैं भाग लेने के लिए आ रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया।