Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बालिका स्कूल प्रधानाचार्य से दुर्व्यवहार के मामले में आया अपडेट

जांच टीम ने माना शिक्षा उपनिदेशक व डाइट व्याख्याता को दोषी

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य से दुर्व्यवहार के मामले में जांच को लेकर अपडेट सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच टीम ने स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की उपनिदेशक उर्मिला चौधरी व झुंझुनू डाइट के व्याख्याता प्रमेन्द्र कुल्हार को इस रिपोर्ट में दोषी माना है। वहीं जांच टीम ने विजिटर रजिस्टर में की गई उनकी टिप्पणी को भी गलत माना है। साथ ही स्टाफ सदस्यों व प्रधानाचार्य से अशोभनीय व्यवहार करना माना है। इसके आधार पर एडीएम ने दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भी भेज दी है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 फरवरी को स्कूल में निरीक्षण करने आई राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की उपनिदेशक उर्मिला चौधरी व झुंझुनूं डाइट के व्याख्याता प्रमेन्द्र कुल्हार ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों को 3 घंटे तक विद्यार्थियों के सामने डांट फटकार लगाई थी। साथ ही एपीओ व निलंबित करने की धमकी भी दी थी। तब प्रधानाचार्य ने मामले की जांच करने के लिए शिक्षा मंत्री, जिला कलेक्टर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी। इस मामले पर कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच करने के लिए नवलगढ एसडीएम ने तहसीलदार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लेकर संयुक्त जांच कमेटी का गठन किया था। दोनों अधिकारियों ने इस मामले में 21 फरवरी को जांच की। जांच टीम ने सभी पक्षों के बयान लेने के बाद अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौपी। नवलगढ एसडीएम की ओर से दी गई जांच की रिपोर्ट को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ नरेंद्र थोरी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को कार्रवाई के लिए भिजवा दिया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे मामले में स्कूल प्रधानाचार्य एवं स्टाफ के समर्थन में विभिन्न संगठनों एवं सर्व समाज के लोगों ने भी अधिकारियों एवं मंत्रियों को भी ज्ञापन सौंपे थे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू