Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – श्योपुरा गांव के नाबालिग लड़की के मामले को लेकर मिल रहा है अपडेट

चिड़ावा थाना अंतर्गत श्योपुरा गांव में मारपीट और नाबालिग लड़की के अपहरण की हुई थी वारदात

पुलिस इस मामले से जुड़े सात लोगो की कर चुकी है गिरफ्तारी

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाना अंतर्गत श्योपुरा गांव में मारपीट और नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर चिड़ावा में धरना जारी है। धरना स्थल पर आज एएसपी तेजपाल सिंह व अन्य अधिकारियों ने धरनार्थियों से बातचीत की और अभी तक मामले में हुई कार्रवाई को लेकर लोगों को अवगत करवाया। साथ ही पुलिस प्रशासन ने धरना दे रहे लोगों से धरना उठाने का अनुरोध किया। वही मिल रही जानकारी के अनुसार 5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को भी वार्ता के लिए थाने में बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस टीमों द्वारा मुलजिमो का पीछा सीकर कुचामन ब्यावर पाली सिरोही आदि जगहों पर करते हुए आबूरोड सिरोही से बीरबल राम विश्नोई के ठिकाने से दस्तयाब किए गए। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुनील यादव, राजेंद्र विश्नोई, सुनील विश्नोई तथा घटना के बाद मुल्जिमानों का सहयोग करने वाले बीरबल राम, दीपक सैनी, अनीश कड़वासरा राकेश मीणा को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जा चूका है । इस मामले में सात गिरफ्तारी हो चुकी है। वही पुलिस की टीमें मुख्य आरोपी अंकित व लड़की को दस्तयाब करने में जुटी हुई। पुलिस जाँच में यह भी सामने आया कि अंकित स्वामी गाजियाबाद के एक अधिवक्ता के भी संपर्क में था। परंतु पीडिता नाबालिग होने के कारण शादी करने में सफल नहीं हुआ।