Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – भैरोसिंह जी के समय से ही काका के नाम से बुलाते थे – वसुंधरा राजे

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सुन्दरलाल को श्रृद्धांजलि देने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

झुंझुनू, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सुन्दरलाल को आज श्रृद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुहाना के कलवा गांव पहुंची। उन्होंने इस दौरान परिवार की महिलाओ को भी बैठकर ढांढस बंधाया। वही श्रृद्धांजलि सभा में भी वसुंधरा राजे ने काका से जुड़े संस्मरण साँझा किये। तथा पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि वे अलग ही तरीके से कम्युनिकेट करने वाले व्यक्ति थे लोगो को ढोलक बजाकर गांव वालों के साथ दिल से दिल जोड़ने की बात करते थे। किसी को दुखी नहीं देख सकते थे जो लोगो को खुश करने के लिए चुटकुले सुनाते थे। भैरू सिंह जी की बहुत करीब थे हम लोगों को रास्ता बताने वाले थे। भैरोसिंह जी के समय से ही उनको काका के नाम से बुलाते थे। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि एक ऐसा समय आएगा जब इन जैसे व्यक्ति हम लोगों के साथ नहीं होंगे हम लोगों के लिए तो एक बहुत बड़ी क्षति है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, विधायक विक्रम जाखल, पूर्व सांसद संतोष अहलावत सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू