Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News -स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडों से की ताबड़तोड़ तोड़फोड़, वीडियो वायरल

कैंपर में सवार होकर आए आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

उदयपुरवाटी सहित आसपास के इलाके में धीरे-धीरे पनपने लगी है गैंगवार

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कैंपर में सवार होकर आए आरोपियों ने जान से मारने व स्कॉर्पियो को लाठी-डंडों, पत्थरों से क्षतिग्रस्त करने का पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार सीकर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर गोल्याणा स्टैंड के पास कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करने तथा स्कार्पियो सवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोल्याणा चौराहे के निकट एक कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को लाठी तथा पत्थरों से वार करके तोड़फोड़ कर दिया गया। स्कॉर्पियो गाड़ी जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस संबंध में पोंख निवासी विकास सैनी ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में शिकायत दी है। उन्होंने रविवार को अपने साथी इंद्रपुरा निवासी मनोज सैनी के साथ सीकर जा रहा था। जहां रास्ते में गोल्याणा स्टैंड के नजदीक जितेंद्र सिंह, भरत सिंह, अजय सिंह, मुकेश स्वामी, बंटी, शिवम वर्मा, पोखर, हेमंत, सुनील सहित अन्य जगदंबा होटल के नजदीक बैठे थे। आरोपियों ने गाड़ी को रोक लिया साथ ही कैंपर गाड़ी से कई बार टक्कर लगाकर व पत्थरों तथा लाठियों से वार करके गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी जगह पहले भी एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसका मुकदमा भी पुलिस में दर्ज हुआ था। इसी प्रकार का यह दूसरा मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।