Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – वीरांगना ने लगाया ससुराल वालों पर साढ़े 24 लाख रुपये हड़पने का आरोप

कार्रवाई की मांग को लेकर झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के छावसरी गांव की विवाहिता ने आज अपने पिता के साथ जिला पुलिस अधीक्षक से गुढ़ा गौड़जी थाने में दर्ज करवाए गए मुकदमे में कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाई। प्रमिला ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी ससुराल छावसरी गांव में है और मेरा पीहर गूगन की ढाणी में है। मेरे पति अर्द्ध सैनिक बल में थे और उनका ड्यूटी के दौरान निधन हो गया जिसके चलते पति के नौकरी के परिलाभ के रूप में मिले हुए साढ़े 24 लाख रुपए उनके जेठ ने धोखाधड़ी करके हड़प लिए हैं। इस मामले को लेकर गुढ़ा गौड़जी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रमिला ने बताया कि उनकी 5 साल और 2 साल की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं और ससुराल वालों ने उनका घर से भी निकाल दिया है जिसके चलते वह अपने पिता के पास गूगन की ढाणी में ही रह रही है। परिवादिया ने ज्ञापन में कार्रवाई के साथ अन्य किसी सक्षम उच्च अधिकारी से जाँच करवाकर न्याय दिलाने की मांग की है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू