Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News -झुंझुनू में सामने आया दबंगई का वीडियो

फिल्मी स्टाइल से गाड़ियां दौड़ा कर फैलाई दहशत

झुंझुनू, हाल ही में झुंझुनू जिले के प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा झुंझुनू जिले के दौरे पर आए थे और अधिकारियों की ली गई मीटिंग के दौरान उन्होंने साफ कहा था कि जिले में सिर्फ कानून का शासन होना चाहिए न किसी दबंगई का ना किसी गुंडे बदमाश का लेकिन इससे उलट सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दहशत फैलता यह वीडियो जो वायरल हो रहा है। वह गुढ़ा गौड़जी थाना इलाके के चारावास का सोमवार शाम का बताया जा रहा है। इसमें कुछ बदमाश गाड़ी दौड़ा कर फिल्मी स्टाइल में उत्पात मचाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें वह एक घर को तोड़ रहे हैं। घर की दीवारों को गाड़ियों से टक्कर मार मार कर धराशाही करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं खुली पड़ी जगह में गाड़ियां चक्कर लगाती हुई भी दौड़ रही है जिसको देखते ही मन में दहशत सी बन जाती है वही मिली जानकारी के अनुसार चारावास निवासी महेंद्र ने मामला दर्ज करवाया है रिपोर्ट में महेंद्र ने अपने परिवार के ही लोगों के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट कर 3 लाख नगदी ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी मिल रही है कि यह पूरा मामला जमीन के विवाद को लेकर है। इससे पहले बदमाशों ने सोमवार की दोपहर झुंझुनू सदर थाना क्षेत्र के भेड़ा की ढाणी में इसी परिवार के लोगों पर हमला कर दिया था। पीड़ित परिवार झुंझुनू कोर्ट में तारीख पर आया था। पीछे से पिकअप गाड़ी से पीड़ित परिवार की ऑल्टो कार को टक्कर मारने की बात भी जानकारी में निकल कर सामने आई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू