Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – आरोपी की हिमाकत तो देखिए : थाने में ही देने लगा धमकी और मारपीट पर हुआ उतारू

थाने में ही धमकी देने और मारपीट पर उतारू होने पर गिरफ्तार

बिसाऊ के होटल मैनेजर से की थी मारपीट, पुलिस थाने में कर रही थी पूछताछ

आरोपी हुआ गुस्सा और थाने में ही दे डाली धमकी, आरोपी होटल में कमरा लेकर रूका था, रुपए मांगने पर की थी मारपीट

झुंझुनू, पुलिस थाने में ही पूछताछ दौरान परिवादी को धमकी देने और मारपीट पर उतारू होने पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी आरोपी ने होटल के मैनेजर से मारपीट भी की थी। इसी मामले को लेकर थाने में शिकायत मिलने पर थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी, आक्रोश में आकर आरोपी ने परिवादी को धमकी दे डाली। पुलिस के अनुसार राहुल (27)पुत्र घनश्याम निवासी नेताजी चौक यवतमाल महाराष्ट्र हाल वार्ड नंबर 32 हरिजन मोहल्ला रतनगढ़ थाना रतनगढ़ जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया है। राहुल बिसाऊ कस्बा स्थित तिलोटिया होटल में कमरा लेकर रुका हुआ था। चेक आउट किया और रुपए देने से मना कर दिया। काउंटर पर बैठे मैनेजर मिथुन हरिजन से मारपीट करने लगा। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस सम्बन्ध में होटल मालिक सुनील कुमार तिलोटिया ने बिसाऊ थाने में रिपोर्ट दी। सूचना पर पुलिस राहुल को थाने ले आई। जांच अधिकारी ने राहुल से पूछताछ की। इस दौरान राहुल गुस्से में हो गया और थाने में ही पीडि़त से मारपीट पर उतारू हो गया। आरोपी राहुल थाने से बाहर निकलने पर मारपीट करने की और देख लेने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी राहुल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।