Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – लाल डायरी खोंसकर लात मार कर विधानसभा से हमने निकाला था – हाकम अली

कहा – सिर्फ है धोखा, कुछ होता तो उदयपुरवाटी वाले क्यों देते टोरा

झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में आरोप और प्रत्यारोप के साथ राजनीति अब गरमाने लगी है। सोशल मीडिया पर फतेहपुर विधायक हाकम अली का एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि विधानसभा में, मैं और विधायक रफीक ने लाल डायरी खोंसकर लात मार कर उसको विधानसभा से बाहर निकाला था और बाहर आकर रोया था। क्यों इसके चक्कर में पड़ रहे हो कुछ नहीं सिर्फ धोखा है। यदि कुछ होता तो उदयपुरवाटी वाले टोरा मार कर क्यों निकालते। वहीं इसी संबोधन में विधायक हाकम अली खान ने कहा कि गुढ़ा ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया यदि मैं और आप होते तो वहीं पर पुलिस गिरफ्तार कर लेती लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि यह बीजेपी की स्ट्रैटेजी है। कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने यहां भेजा है। कोई मुसलमान का मसीहा नहीं है। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में राजेंद्र गुढ़ा की उस फोटो का जिक्र भी किया जिसमे राजेंद्र राठौड़ के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गुलदस्ता दे रहे हैं और कहा कि इसके बाद ही झुंझुनू में आकर चुनाव का फॉर्म भरा था। देखिए और क्या कहा फतेहपुर विधायक हाकम अली ने इस वायरल वीडियो में।