Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनूं में मौसम ने बदला मिजाज गर्मी से मिली राहत

झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी मिल रहे हैं हल्की बारिश के समाचार

वहीं गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के गांवो में हुई है अच्छी बारिश

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी के बाद आज राहत मिली। सुबह से अचानक से मौसम ने पलटी खाई और आसमान में काले बादल दिखाई देने लगे। संपूर्ण झुंझुनू जिले से जहां हल्की बारिश के समाचार निकल कर सामने आ रहे हैं। वही गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के कई गांव में अच्छी बारिश भी हुई है वही इसके आसपास के गांवो में हल्की ओलावृष्टि होने के भी समाचार मिल रहे हैं। आसमान में छाए काले बादल और हल्की बारिश के चलते तापमान का पारा नीचे आ गिरा। वही ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करके 27 मई तक धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बरसात होने की संभावना जता रखी है। झुंझुनू शहर में भी दोपहर के बाद से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ इसके साथ ही शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी समाचार लिखे जाने तक जारी थी। लंबे समय से तेज गर्मी से तप रही डामर की सड़कें हल्की वर्षा की बूंदों से नहाई हुई नजर आई। वही मौसम के पलटी खाने और हल्की बूंदाबांदी होने से बाजारो के साथ शहर की सड़कों पर भी आवागमन कम ही दिखाई दिया। झुंझुनू शहर में हल्की बूंदाबांदी के बीच आसमान दूधिया हो गया जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि शाम होने तक भी हल्की बारिश का दौर यूं ही जारी रहेगा।