Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में बदला मौसम का मिजाज

आसमान में छाए काले बादल, हल्की वर्षा का दौर हुआ शुरू

झुंझुनू, झुंझुनू में आज सुबह-सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाने लगे और देखते ही देखते पूरा आसमान काली घटाओं से घिर गया। उसके बाद शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर और फिर धीरे-धीरे कई स्थानों पर हल्की बारिश का दौर भी समाचार लिखे जाने तक जारी है। पिछले दो-तीन दिन से पड़ रही तेज उमस के चलते लोग परेशान नजर आ रहे थे वही आज जैसे ही मौसम का मिजाज बदला तो लोगों को गर्मी से भी निजात मिली। वही शहर की सड़क भी हल्की बारिश से नहाई हुई नजर आई। वहीं पूरे आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी और वर्षा का दौर जारी है। वहीं एक तो आज रविवार की छुट्टी होने और दूसरी सुबह से ही हल्की वर्षा का दौर जारी होने के चलते सड़कों पर भी आवागमन कम ही दिखाई पड़ रहा है। वही लोग बाजारों में भी कम ही दिखाई पड़ रहे हैं। जिस तरह से आसमान में बादल छाए हुए हैं वैसे लगता है कि दिन चढ़ते चढ़ते झुंझुनू में झमाझम बारिश भी हो सकती है। सावन के बाद पहले 15 दिन भादवे के सुखे ही गुजरे थे लेकिन अब भादवे के दूसरे पक्ष के मध्य में बारिश ने दोबारा से दस्तक दी है जिसके चलते लोगों को सितंबर माह में भी पड़ रही उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है।