Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – किसने बताया राजेंद्र राठौड़ और सुरेंद्र पाल टीटी को साडू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया साडू

झुंझुनू/सीकर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ और करणपुर प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को साडू बता दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करणपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी जिनको मंत्री भी बनाया गया था। उनकी हार के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो करणपुर विधानसभा सीट के चुनाव के दौरान एक सभा का है। इस वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजेंद्र राठौड़ और सुरेंद्र पाल टीटी दोनों को साडू बता रहे हैं। वह वायरल वीडियो में बोल रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ कहते हैं कि संविधान में 6 महीने तक मंत्री बनाने का प्रावधान है तो आप भी एक बार शपथ पढ़ लेते मंत्री तो बन जाते। वे भी हारेड़ा थे भी हारेड़ा तो दोनों साडू ही हुए। वह 5 साल पहले हारे हुए हैं और आप ताजा हारे हुए हैं। 6 महीने तो कट जाते। ऐसे नहीं होता है जनता ही विधायक बनाती है। इस वीडियो में वे टीटी को नकली मंत्री भी बोलते दिखाई दे रहे है। वही आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेताओं में जनसभा के दौरान एक दूसरे पर खूब तंज कसे गए थे। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी जनसभाओ के दौरान कई बार राजेंद्र राठौड़ के चुनाव हारने का दवा भी किया था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट