Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – करंट की चपेट में आने से महिला छत से गिर कर हुई घायल, सीकर रेफर

खिरोड़ में रविवार दोपहर को हुआ हादसा

प्राथमिक उपचार के बाद महिला को किया इलाज के लिए सीकर रेफर

खिरोड़, [राकेश स्वामी ] खिरोड़ कस्बे की बड़ी मस्जिद के पास में रविवार दोपहर को महावीर प्रसाद कुमावत पत्नी विनोद देवी 55 वर्ष को करंट लगने से घायल होकर छत से नीचे आकर गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के निर्माण कार्य चल रहा था वहां मजदूरों की हेल्प करने के लिए महिला छत पर चढ़ी थी। पास से गुजर रहे बिजली के तारो के टच होने से महिला में करंट का झटका लग गया जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। लोगो ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया उनका कहना था कि पास में गुजर रही बिजली की लाइन के तार नंगे होने के कारण से हादसा हुआ। जबकि कोई भी तार खुला नहीं होना चाहिए । आए दिन हो रही इस प्रकार की घटना के बाद में भी बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की इस प्रकार से खुले तार कभी ना कभी हादसे का कारण बन जाता है। वहां से महिला को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय स्वास्थ्य केंद्र खिरोड़ लाया गया । यहां से उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया था। सीकर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। छत से गिरने पर जगह-जगह महिला को चोट का सामना करना पड़ा।