Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – शराब के ठेके में घुसी महिलाएं, बोतलें फेंकी बाहर

कहा आज तो सिर्फ समझाया है किसी का बाप भी आ जाए नहीं चलेगा ठेका

महिलाओं ने ठेकेदार को दिया था पहले अल्टीमेटम

झुंझुनू, जिले के पिलानी कस्बे के विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 खेडला का बास से आज बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें शराब के ठेके के अंदर महिलाएं घुस गई और बाहर बोतले फेंकने शुरू कर दी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब का ठेका खुलने से उनके घर के बच्चों का निकलना भी मुश्किल हो चला है। गली में शराबियों का जमावड़ा रहता है और गंदी गंदी गालियां भी देते रहते हैं। जिसके चलते शाम होने के बाद घर की बच्चियों को भी बाहर नहीं भेजा जा सकता। वही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर ठेका खुलने से महिलाएं ब्यूटी पार्लर में आना बंद हो गई है। पार्लर के सामने शराबी खड़े होकर नाचते हैं और गंदी गंदी गालियां देते हैं। वही आक्रोशित महिलाओं ने चेतावनी भी दी कि यहां पर ठेका नहीं चलने दिया जाएगा चाहे किसी का बाप भी आ जाए। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शराब की बोतलों को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की।