Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), अजब गजब, विशेष

Video News – वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी ने झुंझुनू में पेट से रस्सी बांधकर खींचे पांच वाहन एक साथ

स्ट्रांग मैन ने एक साथ पांच वाहन खींच दोहराया इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड प्रदर्शन

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में अपनी ताकत से खींचे 5 वाहन

झुंझुनू, देश में स्ट्रांग मैन के तौर पर मशहूर और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रवीण सोलंकी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 5 वाहन को खींचकर अपने इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड प्रदर्शन को दोहराया। उनके प्रदर्शन को देखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्टूडेंट्स ने दांतों तले अंगुली दबा ली। मौका था शुक्रवार को झुंझुनू स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह का। कार्यक्रम के समापन पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और देश के सबसे मजबूत युवा प्रवीण सोलंकी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 5 गाड़ियों को रस्सी के साथ अपने शरीर से बांधा और 50 मीटर तक उन्हें खींचकर हर किसी को हैरान कर दिया। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के प्रदर्शन को दोहराने पर सोलंकी ने खुशी जताई। प्रेजिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला की ओर से प्रतिभाशाली प्रवीण सोलंकी को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया। आपको बता दें कि प्रवीण सोलंकी बॉडी बिल्डिंग में वर्ष 1999 से वर्ष 2004 तक मिस्टर दिल्ली रह चुके हैं। पावर लिफ्टिंग में 7 बार नेशनल चैंपियन, एशिया व वर्ल्ड चैंपियन, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में वर्ल्ड चैंपियन, किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके प्रवीण सोलंकी स्ट्रेंथ पूलिंग में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लन्दन, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड, इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू