Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News नहीं देखा होगा ऐसा हादसा : डिवाइडर को तोड़ते हुए टैंकर घुसा घर में, बाइक सवार की मौत

टैंकर और बाइक की हुई भिड़ंत, उसके बाद टैंकर घुसा घर में

झुंझुनू- सीकर सड़क मार्ग पर ढिगाल गांव की है घटना

झुंझुनू, झुंझुनू से एक ऐसे हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है जो अब तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा। दरअसल झुंझुनू से ढिगाल की तरफ जा रहा एक टैंकर और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक आयुष मीणा की मौके पर ही मौत हो गई और उसके बाद टैंकर अनियंत्रित हो कर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ स्थित एक घर में जाकर घुस गया। हादसा रात 11:00 बजे के आसपास हुआ। लेकिन गनीमत यह रही कि घर की दीवार तोड़ते ही पेड़ से टकरा जाने के कारण टैंकर आगे नहीं जा पाया। नहीं तो सोए हुए घर के सदस्यों की भी जन हानि हो सकती थी। मुकुंदगढ़ थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि झुंझुनू की तरफ से आ रहा टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। वहीं टक्कर मारने के बाद टैंकर पास के ही घर में जाकर घुस गया। हादसे के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर और उसका साथी फरार हो गया।