Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी़ का मामला दर्ज

पचेरी [सुरेंद्र डैला ] मंगलवार को थाना पचेरी कलां में एक व्यक्ति ने विदेश भेजने पर तीन व्यक्तियों पर धोखाधडी़ का मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि नरेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया कि विदेश भेजने के नाम पर तीन व्यक्तियों ने 2016 में 70 हजार रुपये लिये थे। आरोपी नरेन्द्र से धोखाधडी़ कर रुपये हडप लिये। आरोपी जिला जयपुर के निवासी कुम्मा का बास थाना गोविन्दगढ़ के मूलसिहं नरुका पुत्र फतेह सिहं, कमल सिहं पुत्र मूलसिहं, दौलत सिहं पुत्र मूलसिहं नरूका हैं। तीनों आरोपी नरेन्द्र से विदेश भेजने पर रुपये हड़प लिये थे। अब आरोपी ना तो विदेश भेज रहा हैं ना नहीं नरेन्द्र के रुपये वापिस लौटा रहा रहा हैं।