Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

विधायक बृजेन्द्र ओला ने माखर मे किया मन्दिर का उद्घाटन

बगड के निकटवर्ती ग्राम पंचायत माखर की खारिया वाली ढाणी मे झुझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला ने नव निर्मित बालाजी एवं शिव मन्दिर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, माखर सरपंच बन्टेश देवी, नन्दलाल सैनी पोस्ट मास्टर, रघुवीर जाखड, बाबूलाल जी महाराज पठानकोट सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे।