सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के गीता चौधरी भवन में आयोजित कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रवण कुमार ने बीजेपी के जुमलों की धज्जियां उड़ा दी। बैठक की अध्यक्षता बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव ने की। बैठक के दौरान बोलते हुए विधायक ने कहा की भाजपा सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है धरातल पर विकास कहीं नजर नही आ रहा है। इस दौरान उन्होनें आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पात्र मतदाताओं को जोडऩे, जनता के बीच जाकर कांग्रेस की सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें। इस मौके पर हीरवा सरपंच सुभाष शर्मा, सिंघाना सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक, पवन अग्रवाल, जिप सदस्य रामचंद्र सैनी, कैलाश शर्मा, गुजरवास सरपंच प्रतिनिधि हजारी लाल यादव, रमेश गुर्जर, पूर्व सरपंच बलबीर, नागरमल, धर्मेन्द्र मरोडिया, मनफूल डैला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक श्रवण कुमार ने बीजेपी के जुमलों की उड़ाई धज्जियां
