Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

देरवाला की बेटी विधि ने ICSE बोर्ड परीक्षा में किया कमाल, 96% अंक प्राप्त कर बढ़ाया गौरव | JHUNJHUNU ICSE RESULT

Vidhi Kadwasra of Dherwala celebrates 96 percent ICSE result

झुंझुनूं, 1 मई।
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में झुंझुनूं जिले की बेटी विधि कड़वासरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। विधि ने यह उपलब्धि सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर से हासिल की है।

देरवाला गांव की होनहार छात्रा

देरवाला निवासी गिरधारीलाल कड़वासरा की पौत्री एवं राकेश कड़वासरा की ज्येष्ठ पुत्री विधि ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में यह सफलता अर्जित की है। विधि का स्कूल में सातवां स्थान रहा।

“मेरे इस सफर में परिवार का पूर्ण सहयोग रहा, अब मेरा सपना डॉक्टर बनने का है।”
विधि कड़वासरा

परिवार का योगदान और सपनों की उड़ान

  • पिता राकेश कड़वासरा जयपुर स्थित RAC पुलिस मुख्यालय में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।
  • माता सरोज देवी एक गृहिणी हैं।
  • चाचा सीएमएचओ कार्यालय, झुंझुनूं में डीपीसी पद पर कार्यरत हैं।

इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है और रिश्तेदारों व गांववालों ने बधाइयों की बौछार की।

अब लक्ष्य: डॉक्टर बनना

विधि ने अपने करियर का अगला लक्ष्य तय करते हुए कहा है कि वह चिकित्सा क्षेत्र में जाना चाहती हैं और एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं