Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विद्युत करंट लगने से बालिका की मौत

गांव नंगली में

झुंझुनूं, उदयपुरवाटी उपखण्ड के मैनपुरा ग्राम पंचायत के गांव नंगली में एक बालिका की विद्युत करंट से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सीमा यादव पुत्री सुमेर यादव की विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी। सीमा गुरूवार शाम को खेत में लाईन बदल रही थी तभी 11 हजार केवी विद्युत लाईन के पाइप छुने से करंट लग गया। जिसे परिजन झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां बालिका को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बालिका दसवीं कक्षा की छात्रा है। वहीं गुढ़ा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।