Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विद्यालय स्टॉफ ने बच्चों को बांटे जूते जुराब

राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक के स्टॉफ ने

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक के स्टॉफ ने कक्षा एक से आठ तक के 218 बच्चों को जुते व जुराब भेंट कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं एसएमसी अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या सुमन वर्मा ने की। मुख्य अतिथि सज्जन अग्रवाल ने स्टॉफ के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर व्याख्याता सत्सवीर, व.अ. रामदेव मान, अनिल अनमोल, लक्ष्मणराम धायल, मैडम लक्ष्मी, चन्द्रकला, मंजू सौंकरिया सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।