Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विद्युत लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत

लोगो ने की विद्युत विभाग पर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग

नवलगढ़,  क्षेत्र के डूंडलोद झोपा स्टैंड के पास एक मकान के ऊपर से 11,000 वोल्टेज की विद्युत लाइन करंट से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने घर की छत पर कोई काम से गई थी वही पर यह हादसा हो गया। मृतका की पहचान गायत्री पत्नी मनोहर वार्ड नंबर 1 चेलासी ग्राम के रूप में हुई है। मृतका के शव को नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में लाया गया जहा पर ग्राम वासियों व मृतका के परिजन विद्युत विभाग पर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग कर रहे है।