Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

झुंझुनूं, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सांसद नरेंद्र कुमार, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने वीसी के जरिए सभी उपखंड अधिकारियों से जुड़े रहे और समाधान के निर्देश दिए। समिति की बैठक में राजस्व संबंधी विवाद, एवीवीएनएल, स्थानीय निकायों संबधी मुद्दों के समाधान किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनियां इत्यादि मौजूद रहे।