झुंझुनूं, विजय दशमी के अवसर पर रानी सती रोड स्थित गौ संवर्धन संस्थान कार्यालय में पारंपरिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गौ सवंर्धन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य पुनीत पुरोहित और धीरज हिसारिया द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हुई। दोनों आचार्यों ने वैदिक विधि-विधान से शस्त्र पूजन करवाया।
शौर्य परंपरा का सम्मान
शस्त्र पूजन भारतीय परंपरा में शौर्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक माना जाता है।
इस अवसर पर गौ संस्थान अध्यक्ष प्रवीण स्वामी ने कहा—
“विजय दशमी पर शस्त्र पूजन हमारी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना चाहिए।”
सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस आयोजन में पूर्व भाजपा महामंत्री पंकज टेलर, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संदीप सैनी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बंशीवाल, कपिल सोनी, सिद्धार्थ शर्मा, मुकेश लुहार, देवेंद्र छक्कड़, राकेश टेकड़ीवाल, संतोष शर्मा, सौरभ चौमाल, विकास जगनानी सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य
संस्थान के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शास्त्र व संस्कृति के प्रति आस्था को मजबूत करना और युवाओं को धर्म, परंपरा और राष्ट्रभक्ति से जोड़ना है।