Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला का हुआ स्वागत।

विधायक व पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला को राजस्थान विधायक सभा में वर्ष 2017 का सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर हजरत कमरूदीन शाह दरगाह में शुक्रवार को स्वागत किया गया। कमरूदीन शाह के गद्दीनशीन एजाज नबी ने बृजेन्द्र ओला को साफा बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर बृजेन्द्र ओला ने कहा की ये सम्मान मेरा नहीं झुन्झुनू की जनता का सम्मान है जिन्होनें मुझे विधायक चुना। हमेशा जनता की सेवा के लिए तैयार रहुंगा। इस अवसर पर पूर्व सभापति खालिद हुसैन, प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार खोखर, पूर्व चैयरमैन तैयब अली, मास्टर खुर्शीद हुसैन, सहित कांगे्रसी कार्यकर्ता मौजुद रहें।