Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना, सूरजगढ़, गुढ़ा गोड़़जी व झुंझुनूं में कल से आयोजित होंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

झुंझुनूं, विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के तहत वंचित रहे व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिले में सोमवार, 26 फरवरी से सिंघाना, सूरजगढ़, गुढ़ा गोड़़जी व झुंझुनूं में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि 26 फरवरी को नगर पालिका सिंघाना में, 27 फरवरी को केडिया धर्मशाला के सामने बस स्टैंड सूरजगढ़ में, 28 फरवरी को नगर पालिका गुढ़ा गोड़़जी में, 29 फरवरी को नगर परिषद झुंझुनूं में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये एकदिवसीय शिविर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे ।