राजपत्रित पद पर पदोन्नति मिलने पर विकास डारा का हुआ सम्मान
झुंझुनूं, जिला कलेक्ट्रेट में आज विकास डारा को सहायक लेखाधिकारी (राजपत्रित) पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में भव्य रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन
इस अवसर पर वरिष्ठ निजी सचिव राम सिंह पूनिया, कार्यालय अधीक्षक राकेश पूनिया, जिला अध्यक्ष (मंत्रालयिक कर्मचारी संघ) सुरेंद्र फौजी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
समारोह में विकास डारा का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
सभी साथियों ने उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं दीं।
विकास डारा का वक्तव्य
इस अवसर पर विकास डारा ने कहा:
“राज्य सरकार द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी का मैं पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूंगा।“
उन्होंने सभी सहकर्मियों का स्नेह और सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया।
दिनभर बधाइयों का तांता
सम्मान समारोह के बाद दिनभर विकास डारा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
कलेक्ट्रेट परिसर में एक उत्सवी माहौल नजर आया और साथी कर्मचारियों में गर्व की भावना देखी गई।