Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए विकास खटोड़ सम्मानित

बगड़, सीकर में आयोजित शेखावाटी सम्मान समारोह में शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ के सी.ई.ओ. विकास खटोड़ को तकनीकी शिक्षा में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। विकास खटोड़ द्वारा तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं नियोजन की दिशा में सतत् प्रयासरत रहने के लिए उनको यह सम्मान प्रदान किया गया है। इनके संरक्षण में 4600 से अधिक प्रशिक्षणार्थीयों ने कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर हजारों की संख्या में सरकारी एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य बनाया है। संभागीय आयुक्त मोहन लाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सीकर रेंज सतेन्द्र सिंह एवं अमित भट्ट द्वारा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में विकास खटोड़ के प्रतिनिधि के रूप में शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया।