600 भूगोलवेत्ताओं की मौजूदगी में हुआ सम्मानजनक निर्वाचन
भीलवाड़ा में हुआ 51वीं भूगोल परिषद कॉन्फ्रेंस का आयोजन
झुंझुनूं, माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा में राजस्थान भूगोल परिषद की 51वीं हीरक जयंती कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया।
इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल उपस्थित रहे।
पर्यावरण विषय पर केंद्रित रहा सम्मेलन
कॉन्फ्रेंस का प्रमुख विषय था —
“पर्यावरण से संबंधित समस्या और उनका निवारण: राजस्थान के संदर्भ में”।
इस अवसर पर लगभग 600 भूगोलवेत्ताओं ने भाग लिया और राजस्थान के पर्यावरणीय परिदृश्य पर अपने अनुसंधान और सुझाव साझा किए।
डॉ. विकास मील निर्वाचित उपाध्यक्ष
कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत हुई साधारण सभा बैठक में चुनाव प्रक्रिया आयोजित हुई।
इसमें:
- अध्यक्ष पद पर प्रो. संतोष आनंद,
- उपाध्यक्ष पद पर झुंझुनूं राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. विकास मील,
- और क्षेत्रीय सचिव पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर कुलदीप मोगा निर्वाचित हुए।
झुंझुनूं में उत्सव का माहौल
डॉ. विकास मील की जीत पर राजस्थान भर के भूगोल विशेषज्ञों ने उन्हें बधाई संदेश भेजे।
वहीं झुंझुनूं कॉलेज में सहकर्मियों ने माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।
कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थियों ने भी इस उपलब्धि को झुंझुनूं के लिए गर्व की बात बताया।
भविष्य में नई भूमिका
डॉ. मील ने कहा कि वे इस नई जिम्मेदारी के साथ राजस्थान के भूगोल शिक्षा और शोध को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि छात्र हितों को प्राथमिकता देना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
शेखावाटी लाइव के लिए झुंझुनूं से विशेष रिपोर्ट