युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी के सामने बोलने का मिलेगा मौका
झुंझुनूं, श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनूं और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत युवा संसद 2026 का जिला स्तरीय आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी माय भारत पोर्टल (My Bharat Portal) पर 12 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
विषय: “आपातकाल के 50 वर्ष: लोकतंत्र के लिए सबक”
इस वर्ष युवा संसद का विषय “आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक” रखा गया है। प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी भाषा में अधिकतम 3 मिनट तक अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे।
NSS जिला समन्वयक डॉ. शशिप्रकाश अहलावत ने बताया कि यह आयोजन युवाओं में वक्तृत्व कौशल और लोकतांत्रिक चेतना को विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा।
श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मिलेगा बड़ा मंच
NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ विकास मील ने बताया कि जिला स्तर पर 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो आगे राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे।
राज्य स्तर पर चुने गए शीर्ष 3 प्रतिभागी को राष्ट्रीय युवा संसद में अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा।
अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2025