Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गिरफ्तारी कि मांग को लेकर गुढ़ा गौडजी पुलिस थाने पहुंचे ग्रामीण

आरोप – सूचना पुलिस थाने में लिखित में देने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुढ़ागौड़जी कस्बे में खटीक समाज व भीम आर्मी के सदस्य आगजनी, मारपीट व जातिसूचक गालियां देने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुढ़ागौड़जी थाने पहुंचे। सरपंच रामावतार दायमा ने बताया कि 31 दिसंबर को गणेश खटीक के साथ रास्ते में आनंद सिंह,भवानी सिंह, लीलू फौजी, जयसिंह, भानु प्रताप सिंह, सोनू, राघवेंद्र ने मिलकर मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां दी। इसके बाद दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से रुपए निकालकर दुकान में आग लगा दी। जिसकी सूचना पुलिस थाने में लिखित में देने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मांग को लेकर समाज के लोग व भीम आर्मी के सदस्य सीआई देवी सिंह से मुलाकात की। सीआई देवी सिंह ने जल्द ही गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रवी मरोड़िया, जिला अध्यक्ष खटीक समाज प्रदीप चंदेल, राजीव दायमा, बलदेव सांखला, शिवराम सांखला, रामस्वरूप सांखला, मनोज बड़सीवाल, शिम्बू बड़सीवाल, मुकेश, हंसराज, दिनेश, जितेंद्र सहित लोग उपस्थित रहे।