Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डूमोली गांव की बेटी का ग्रामवासियों ने किया स्वागत

झुंझुनू, शहीद सिपाही बिडदाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमोली खुर्द की छात्रा संजू दौराता निवासी डूमोली खुर्द ने इम्फाल मणिपुर में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर ग्रामवासियों द्वारा डूमोली बस स्टैंड से भगवान देवनारायण मंदिर डूमोली खुर्द तक लाडो बेटी का डीजे के साथ स्वागत किया। सन्जू के दादा अमरसिंह किसान व पिता हवासिंह ट्रक ड्राइवर है, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने कहा की पढ़ाई के साथ बच्चों को खेल में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए ताकि परिवार व विधालय का मान बढे।

शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा की खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और सन्जू ने जो गौरव बढ़ाया है वो गर्व की बात है इस अवसर पर सिंघाना सीबीईओ नीलिमा यादव, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ,पूर्व उपप्रधान दाताराम ,बन्शीधर, समाजसेवी भूपेन्द्र गुर्जर पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, हनुमान नौरंगलाल, बलवीर,डॉ हरीशंकर शर्मा,घम्मनलाल व्याख्याता, कृष्ण दौराता, रामावतार, महावीर डाकिया,रोशनलाल,विनोद,अशोक बाबूजी,मन्दरुप, शीशराम,राजु मोदी, अशोक बागड़ी, जिलेसिंह, सुशील, गंगाधर, देशराज , समेत विधालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे।