Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं की विमला बेनीवाल बनी RGPRS प्रदेश सचिव

Congress leader Vimla Beniwal appointed RGPRS state secretary Jhunjhunu

कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम नियुक्ति

झुंझुनूंकांग्रेस संगठन को सशक्त करने की दिशा में
एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए
कांग्रेस की सक्रिय और कर्मठ नेता विमला बेनीवाल को
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (RGPRS) का
प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति को
पंचायती राज व्यवस्था में
कांग्रेस की जमीनी पकड़ मजबूत करने
की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

अपनी नियुक्ति पर
विमला बेनीवाल ने
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सी. बी. यादव,
राष्ट्रीय प्रशिक्षक विकास बुडानिया,
झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र सिंह ओला,
रीना वाल्मीकि, केशव तिवारी,
सुभीता सिगड़ सहित
संगठन के समस्त शीर्ष नेतृत्व का
हृदय से आभार व्यक्त किया


पूरी निष्ठा से निभाऊंगी जिम्मेदारी

विमला बेनीवाल ने कहा—

मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है,
उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगी।
संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए
सतत प्रयास करूंगी।

उन्होंने कहा कि
पंचायत स्तर पर
कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करना
उनकी प्राथमिकता रहेगी।


कार्यकर्ताओं में उत्साह

विमला बेनीवाल की नियुक्ति के बाद
झुंझुनूं जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में
उत्साह का माहौल है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने
इसे संगठन के लिए
सकारात्मक और ऊर्जा देने वाला कदम बताया।