झुंझुनूं, विप्र फाउंडेशन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह स्थानीय मोदी रोड स्थित गाड़िया टाउन हॉल में धूमधाम से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सीकर यूआईटी आयुक्त जे.पी. गौड़ मौजूद रहे।
शिक्षा ही समाज उत्थान की कुंजी – जे.पी. गौड़
मुख्य अतिथि गौड़ ने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाना समाज और परिवार, दोनों की जिम्मेदारी है।
प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभा
पूर्व अतिरिक्त आयुक्त विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से समाज की नई पीढ़ी निखर कर सामने आती है।
जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मजबूती से ही समाज सशक्त बन सकता है।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
समारोह में समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को साफा, माला, दुपट्टा, गोल्ड मेडल और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित प्रतिभाओं में —
- आरएएस रंजन शर्मा (नृसिंहपुरा) – प्रदेश में चौथा स्थान
- आरएएस गजानंद शर्मा (सूरजगढ़) – प्रदेश में 81वीं रैंक, अतिरिक्त कमिश्नर, जैसलमेर
- ईओ गौतम शर्मा (धींगड़िया) – निकाय सेवा में नियुक्ति
- कुमारी वंशिका शर्मा (चिड़ावा) – गणित में 9 बार राष्ट्रीय पुरस्कार
- कुमारी नित्या शर्मा (बगड़) – महिला क्रिकेट U-19 राष्ट्रीय टीम की कप्तान
- कुनाल शर्मा (केहरपुरा खुर्द) – नौसेना में लेफ्टिनेंट
समाजसेवियों को भी किया सम्मानित
इस मौके पर चिरंजीलाल चौमाल, सुभाष शर्मा चिड़ावा, अमृत जोशी, मनोज व्यास सहित कई कार्यकर्ताओं को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
श्रद्धांजलि और आभार
कार्यक्रम में समाजसेवी नवलदत्त शर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।
धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद् चंदू शर्मा ने दिया तथा मंच संचालन डॉ. विद्या पुरोहित और शुभम शर्मा ने किया।
विशिष्ट अतिथि एवं आयोजन की गरिमा
समारोह में पूर्व विधायक डॉ. मूल सिंह शेखावत, प्रदेश सचिव विकास शर्मा डुमोली, शिक्षाविद श्रीराम ढढ मंडावा,
डॉ. आशा शर्मा, अरविंद पारीक, रामनिवास शर्मा, कैलाश चोटिया, डॉ. राधारमण शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।