Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मलसीसर में विप्र फाउंडेशन ने 20 छात्राओं को किया सम्मानित

Vipra Foundation honours 20 girl students in Malsisar college program

मलसीसर (झुंझुनूं), स्थानीय हेलेना कौशिक बालिका महाविद्यालय, मलसीसर में डॉ. सुरेंद्र कौशिक की 11वीं पुण्यतिथि पर विप्र फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कौशिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा निराश्रित गायों को हरा चारा, पक्षियों को दाना, जरूरतमंदों को भोजन और वृक्षारोपण जैसे सेवा कार्य भी किए गए।

20 छात्राओं को सम्मानित

कॉलेज की 20 छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्टेशनरी और पर्यावरण-अनुकूल वॉटर बॉटल देकर सम्मानित किया गया। इससे छात्राओं को शैक्षिक प्रेरणा मिली।

मुख्य अतिथि व विशिष्टजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलसीसर एसडीएम पंकज शर्मा थे।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:

  • विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा
  • जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया
  • संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी
  • जिला मंत्री रमेश चौमाल
  • प्रमोद कौशिक, उषा कौशिक, सरला पुरोहित

सेवा और संस्कार का संदेश

कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि युवाओं को सेवा और संस्कार की ओर प्रेरित करने का माध्यम भी रहा।
अतिथियों ने विप्र फाउंडेशन की सामाजिक गतिविधियों व भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।