Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुष्कर महायज्ञ हेतु विप्र सभा: झुंझुनूं में 38 विप्रजन सम्मानित

Vipra Foundation honours 38 members during Jhunjhunu Pushkar Mahayagya Sabha

झुंझुनूं तीर्थराज पुष्कर में आगामी वर्ष 8 मार्च से 19 अप्रैल 2026 तक आयोजित होने वाले 200 कुण्डीय शत गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ के निमंत्रण के लिए विप्र फाउंडेशन ने झुंझुनूं में भव्य सभा का आयोजन किया।

यह सभा पीरू सिंह सर्किल स्थित रेस्टोरेंट सभागार में हुई, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में विप्रजन, मातृशक्ति और युवा मौजूद रहे।

स्वामी प्रखर महाराज का आह्वान

सभा को संबोधित करते हुए यज्ञ सम्राट पूज्य स्वामी प्रखर महाराज ने ब्राह्मण समाज को उसकी ऐतिहासिक परंपरा और सामर्थ्य का स्मरण कराया। उन्होंने गायत्री मंत्र की महत्ता बताते हुए कहा कि—
“गायत्री की शक्ति ही विप्र को बल प्रदान करती है, जो उसे रोजगार, संस्कार और यश-कीर्ति दिलाती है।”

उन्होंने समाज से घी, समिधा, गायत्री मंत्र जाप और आर्थिक सहयोग के माध्यम से महायज्ञ में सेवा कार्य करने का आह्वान किया।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम में जिलेभर से 38 विप्रजन को समाज सेवा और श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इन्हें दुपट्टा, माला, गोल्ड मेडल, वि फा कैप और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रमुख अतिथि और आयोजन समिति

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरुजी, बिसाऊ पीठ के महंत रविनाथ महाराज, महाराष्ट्र से आचार्य सुभाष शर्मा और इंदौर से आए अशोक जोशी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

सभा का संचालन संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया ने किया, स्वागत जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने किया।

समाज से व्यापक भागीदारी की अपील

राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा कि—
“पुष्कर महायज्ञ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन होगा। प्रत्येक विप्रजन की भागीदारी अनिवार्य है।”