Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhnu News: झुंझुनूं में 325 मेधावी छात्रों का होगा सम्मान, कल विप्र प्रतिभा समारोह

Award ceremony for meritorious Brahmin students in Jhunjhunu

झुंझुनूं, विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को झुंझुनूं के गाड़िया टाउन हॉल में ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया जाएगा। समारोह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE और राजस्थान बोर्ड) में 90% से अधिक अंक लाने वाले 325 मेधावी ब्राह्मण विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।


समारोह का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 11 बजे होगा। समारोह की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा करेंगे। आयोजन के मुख्य संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


सम्मान स्वरूप मिलेगा:

  • प्रशस्ति पत्र
  • मेडल
  • विप्र फाउंडेशन की टी-शर्ट
  • कैप
  • बैज
  • पारंपरिक दुपट्टा

विशिष्ट अतिथि:

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ‘गुरुजी’, प्रदेश महामंत्री सतीश शर्मा, पूर्व राजनयिक राजीव शर्मा, पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, सीनियर आईपीएस योगेश दाधीचआरएएस जगदीश प्रसाद गोड सहित कई गणमान्य अतिथि भाग लेंगे।


संगठन की सहभागिता:

तैयारी बैठक में जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा डुमोली, हरिकिशन शुक्ला, सुशील जोशी, राकेश सहल, अनिल जोशी, हरिसुदन पांडे, लीलाधर पुरोहित, अशोक जोशी, चंद्रप्रकाश शुक्ला आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।