Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं से सैकड़ों विप्रजन जयपुर रवाना, ज्ञानपीठ लोकार्पण

Jhunjhunu Vipra community departs for Jaipur Parshuram Gyanpeeth inauguration

झुंझुनूं जिले से सैकड़ों विप्र बंधु शनिवार को जयपुर रवाना हुए। यह यात्रा विप्र फाउंडेशन द्वारा शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर में निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ रिसर्च सेंटर के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए रही।

झुंझुनूं से रवाना हुई बसें

विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा और जिला संयोजक उमाशंकर महमिया की अगुवाई में झुंझुनूं शहर मुख्यालय से दो बसें व चार निजी गाड़ियां रवाना हुईं। वाहनों को रवाना करने के दौरान समाज व भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश खाजपुरिया, पूर्व नगर परिषद आयुक्त राजेंद्र जोशी और चिरंजी लाल चौमाल मौजूद रहे।

भव्य समारोह में हुई शिरकत

जयपुर में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इस दौरान जिले से पहुंचे प्रतिनिधियों का जोश देखते ही बन रहा था।

समाज की सक्रिय भागीदारी

समारोह में जिले से बड़ी संख्या में विप्रजन शामिल हुए, जिनमें राम गोपाल महमिया, एडवोकेट सुशील जोशी, अनिल जोशी, रमेश चौमाल, डॉ. आशा शर्मा, ममता शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, राकेश शर्मा बगड़, कृष्ण कुमार पुरोहित, अमृत जोशी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।