उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) कस्बे के डोकानिया टाउन हॉल में आयोजित प्रबुद्धजनों की बैठक में आगामी 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सम्मेलन को लेकर क्षेत्र के हिंदू समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
बैठक में तय किया गया कि सम्मेलन का शुभारंभ महिलाओं द्वारा निकाली जाने वाली भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा। इसके बाद त्रिवेणी संगम, विशाल यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से वातावरण की शुद्धि की जाएगी।
पंच परिवर्तन अपनाने वाले परिवारों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान उन परिवारों का विशेष सम्मान किया जाएगा, जो ‘पंच परिवर्तन’ के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपना रहे हैं। इसके साथ ही जीवंत झांकियां और प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी।
संस्कृति संरक्षण का आह्वान
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने पंच परिवर्तन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा
“वर्तमान समय में अपनी संस्कृति को बचाना और अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया।
विराट हिंदू सम्मेलन समिति का गठन
सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सर्वसम्मति से ‘विराट हिंदू सम्मेलन समिति’ का गठन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।
बैठक में रहे ये गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर छोटूसिंह शेखावत, रामबल्लभ खैराड़ी, ताराचंद मित्तल, मस्तराम सैनी, हरिराम असवाल, दिलीप असवाल, रामेश्वर माहिच, कमल बंसल, राजेंद्र रिणवा, बनवारी लाल मीणा, द्वारका प्रसाद जांगिड़, सुरेन्द्र सैन, श्यामलाल सोनी, रामनिवास कुमावत, घनश्याम स्वामी, राजेंद्र शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत, अशोक बाबा, हिमांशु खैराड़ी, ज्ञानसिंह शेखावत, सोनाराम कुमावत, सचिन सैन, सुरेश शाह, संतोष देवी, रमन कुमावत, गोविंद वाल्मीकि, रामावतार कनवा, रामपाल असवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।