Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

विराट संत सम्मेलन हिन्दू धर्मसभा 15 को

गोरख टीला रिजाणी धाम चूरू बिसाऊ रोड़ पर

झुंझुनूं, शेखावाटी जनपद में आगामी 15 सितम्बर मंगलवार को विराट संत सम्मेलन हिन्दु धर्मसभा का आयोजन गोरख टीला, रिजाणी धाम, चूरू बिसाऊ रोड़ पर आयोजित होगा। आयोजक ओमनाथ जी महाराज ने बताया कि धर्मसभा संत सम्मेलन प्रातः 9.15 बजे समिति का विस्तार दोपहर 11.15 बजे, संत विदाई 1.15 बजे होगी। समिति विस्तार समारोह मण्डल के महान संतो ंके सानिध्य में किया जायेगा। मण्डल के महामंत्री के रिक्त हुए पद पर नियुक्ति कार्यकारणी के विस्तार के अलावा संत समाज की दशा व दिशा पर चिंतन किया जायेगा। जिला षट्दर्शन अखाड़ा मण्डल समिति झुंझुनूं आयोजित समारोह में महन्त चन्द्रनाथ, शीतलदास महाराज, महन्त जसनाथ, महन्त चेतननाथ, हेमन्तदास, मोहनगिरी महाराज, भानीनाथ महाराज, मोहन योगी नाथ, गणेश चेतन्यनाथ सहित बड़ी संख्या में संत भाग लेगे। समारोह के मिडिया प्रवक्ता समाज सेवी महेश बसावतिया ने बताया कि शेखावाटी में पहली बार संतो का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होगा। बसावतिया ने बताया कि राज्य सरकार की गाईड लाईन का पूरा ध्यान रखा जायेगा।